टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बधाइयों का तांता

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने इस मैच में 9 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने मेलबर्न में 37 साल बाद टेस्ट मैच जीता। भारत की ऐतिहासिक जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को जमकर बधाई दी है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम विशेष कर बुमराह को बधाई देते हुए कहा, ‘टीम इंडिया द्वारा 2-1 की बढ़त लेने का अविश्वसनीय प्रयास। विशेषकर जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह खेल के सभी प्रारूपों में मजबूती से आगे बढ़े हैं। निश्चित रूप से आज दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है।’

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया की यादगार जीत। ग्रेट टीम एफर्ट और अब हमारे पास सिडनी में इतिहास रचने का अवसर है। टीम के प्रत्येक सदस्य को और हमारे घरेलू क्रिकेट को बधाई, जहां हमारे क्रिकेटर अपने कौशल को बढ़ाते हैं।’
वहीं, मध्यक्रम के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि जीत में सभी 11 सदस्यों ने योगदान दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘भारत ने पिछली बार एमसीजी पर 37 साल 10 महीने पहले जीत दर्ज की थी, तब दोनों ही टीमों का कोई भी खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुआ था। यह जीत लंबे समय तक सहेज कर रखने वाली है और टीम इंडिया ने 2018 का परफेक्ट अंत किया। प्रत्येक खिलाड़ी को इस जीत में अपने योगदान पर गर्व होना चाहिए।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com