टी-20 विश्वकप : श्रीलंका-बांग्लादेश को क्वालीफायर टूर्नामेंट का करना होगा सामना

दुबई : वर्ष 2020 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) टी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश को क्वालीफायर टूर्नामेंट का सामना करना पड़ेगा। आईसीसी टूर्नामेंट के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और अन्य सात शीर्ष रैंक वाली टीमों ने टी-20 विश्वकप के लिए सीधा क्वालीफाई कर लिया है। शीर्ष आठ टीमें सीधे सुपर आठ में खेलेंगी, जबकि जो अन्य समूह चरण में छह अन्य टीमों के साथ आईसीसी टी20 विश्वकप क्वालीफायर में खेलेंगी। समूह चरण से चार टीमें सुपर-12 में जाएंगी। शीर्ष वरीय पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, विंडीज और अफगानिस्तान की टीमें सीधा सुपर-12 में खेलेंगी। जबकि पूर्व चैम्पियन और तीन बार की फाइनलिस्ट श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें समूह चरण में छह अन्य टीमों के साथ आईसीसी टी20 विश्वकप क्वालीफायर में खेलेंगी। आईसीसी टी20 विश्वकप क्वालीफायर के मैच 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर,2020 तक खेले जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com