दिल्ली-एनसीआर में बारिश से विमान सेवाएं बाधित

लखनऊ में भी बिगड़ा मौसम, बारिश के साथ पड़े ओले

नई दिल्ली /लखनऊ : रविवार को सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ठंड ने करवट ले ली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार तड़के शुरू हुई बारिश ने दिल्ली को न सिर्फ ठंड में डुबो दिया बल्कि कुहासे ने विमान सेवाओं को भी पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। रात के कुहासे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है जिसके कारण प्राय: ट्रेनें लेट रहीं। ठंड के कारण यात्रियों को स्टेशन पर समय काटने में भी परेशानी हुयी। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.6 पहुंच गया। दिल्ली में सबुह 8.30 बजे तक 4.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शहर में हल्का कोहरा भी छाया रहा, जिसके चलते वाहनों के लिए विजिबिलिटी भी कम थी।

दिल्ली के साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ में भी अचानक मौसम ने करवट बदला और भोर में हुई हल्की बारिश के बाद दोपहर 12 बजे आसमान में अचानक काली घटाएं छा गयीं और बारिश के साथ ओले भी पड़े। इससे राजधानी में अभी तक मस्त चल रहा मौसम अचानक बर्फीला हो गया और ठंड बढ़ गयी। उल्लेखनीय है कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल कर दिया है। सड़कें बर्फ की सफेद चादर से ढकी पड़ी हैं। कई राजमार्गों को बर्फबारी के कारण बंद करना पड़ा है। उसका असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है और बर्फीली हवाओं ने मौसम में गलन बढ़ा दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com