वीकेंड पर ‘सिम्बा’ ने किया 14 करोड़ का बिजनेस

नई दिल्ली : बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ रिलीज के एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी जगह बनाए हुए है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक शनिवार को ‘सिम्बा’ ने करीब 13.30 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म ने एक हफ्ते में लगभग 174 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यह फिल्म ने 174 करोड़ की कमाई के साथ साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। सिर्फ मुंबई व उसके आस-पास के इलाको में ‘सिम्बा’ ने 60 करोड़ का बिजनेस किया। उम्मीद जताई जा रही है यह आंकड़ा रविवार को और भी ज्यादा बढ़ सकता है और 200 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच जाएगा। रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ के सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, “बॉक्स ऑफिस पर ‘सिम्बा’ की दहाड़।

पहले हफ्ते में 150 करोड़ रु. के पार। शुक्रवार 20.72 करोड़, शनिवार 23.33 करोड़, रविवार 31.06 करोड़, सोमवार 21.24 करोड़, मंगलवार 28.19 करोड़, बुधवार 14.49 करोड़, बृहस्पतिवार 11.78 करोड़, दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 9.02 और शनिवार को करीब 13.50 से 14 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस हिसाब से सिम्बा ने अब तक कुल 173.33 करोड़ रुपये का बिजनेस केवल भारत में किया है।” उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘सिम्बा’ 28 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में है। इस फिल्म में रणवीर के अपोजिट सारा अली खान है। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। अगर ‘सिम्बा’ इस हफ्ते 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाती है तो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलमाल अगेन’ के बाद तीसरी फिल्म होगी जो यह रिायम कर पाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com