नार्थ इंडिया पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के विजेताओं का चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत

लखनऊ : हिसार, हरियाणा में आयोजित नार्थ इंडिया पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, उ०प्र०टीम ने 17 गोल्ड 10 सिल्वर व 13 ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर पूरे नार्थ इंडिया में दिल्ली, चंडीगढ़, हिमांचल प्रदेश,पंजाब,उत्तराखंड को पछाड़कर पहली बार तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। प्रथम स्थान पर जम्मू कश्मीर व द्वितीय स्थान पर हरियाणा रहा। उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व, पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उ०प्र० के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव कर रहे थे।

पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उ०प्र० के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि आज़मगढ़ मंडल के 37 खिलाड़ी, सहारनपुर से 9,जौनपुर से 12 वाराणासी से 1, रामपुर से 2, लखनऊ से 3 खिलाडी उत्तर प्रदेश टीम में शामिल थे। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक विजेताओं में लखनऊ के शुभम बलोनी,आशीष सहित अरुण यादव, आर्यवीर सिंह, आनंद सिंह, अनुराग कुमार, राजेश, अर्चित पाण्डेय, अनमोल यादव, दिव्यांश यादव, अमृत राज यादव, आदर्श गुप्ता, इप्शिता सिंह, अर्चिशा त्रिपाठी, आकांक्षा मद्धेशिया, अंजली व रूपल रहीं। रजत पदक विजेताओं में लखनऊ के आशुतोष सिंह सहित टीम के गुलशन राजभर, रणविजय यादव, प्रिंस कुमार, प्रिंस गुप्ता, तरुण विश्वकर्मा, प्रांजल मानी शुक्ला, सोनल सिंह, अनामिका सिंह, पूजा यादव रही।

कांस्य पदक विजेताओं में दिनेश चौहान, विनय विश्वकर्मा, विशांत सिंह, प्रवृत्ति जायसवाल, आयुष शर्मा, शुवांशु सिंह, सात्विक यादव, अनुराग सिंह, विकास कुमार, करिश्मा मद्धेशिया, सिमरन, अर्जुन व शिवम सिंह रहें। एसोसिएशन के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि जितने भी स्वर्ण पदक विजेता हैं वो राष्ट्रीय स्तर पर नॉर्थ इंडिया की तरफ से प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों के लखनऊ आगमन पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। वही स्वागत में उपस्थित सभी लोगो ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com