विदिशा में 16 जनवरी से शुरू होगी आर्मी भर्ती रैली

जुटेंगे नौ जिलों के 39924 अभ्यर्थी

विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर आगामी 16 जनवरी से 24 जनवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस रैली में प्रदेश के नौ जिलों के 39924 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। सेना द्वारा जारी भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार तिथिवार जिलों के अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। इस भर्ती रैली का शुभारंभ 16 जनवरी को होगा और पहले दिन धर्मगुरू और हवलदार पद के लिए भर्ती की जाएगी, जिसमें नौ जिलों के 2800 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

विदिशा जिला मुख्यालय स्थित आर्मी भर्ती रैली के संयोजक मेजर पवन कुमार ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान बता
या कि स्थानीय एसएटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में 16 जनवरी को आर्मी भर्ती रैली की शुरुआत होगी। पहले दिन धर्मगुरू और हवलदार पद के लिए सभी नौ जिलों के 2800 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसमें 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 4725 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार 18 जनवरी को बैतूल और हरदा के 4827 अभ्यर्थी, 19 जनवरी को छिंदवाड़ा के 4729 अभ्यथी, 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाड़ा के 4335 अभ्यर्थी, 21 जनवरी को सीहोरे 5081 अभ्यर्थी, 22 जनवरी को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466 अभ्यर्थी, 23 जनवरी को राजगढ़ के 4668 तथा 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मेडीकल परीक्षण 25 जनवरी को होगा और इसी दिन आर्मी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com