गीतों एवं लोकनृत्यों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरेंगे 14 देशों से पधारे विदेशी छात्र

सीएमएस में सांस्कृतिक महोत्सव 18 जनवरी को, स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित एक माह के 26वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर रहे 14 देशों के छात्रों द्वारा नृत्य एवं संगीत का साँस्कृतिक महोत्सव ‘ओपेन डे समारोह’ आगामी 18 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस साँस्कृतिक महोत्सव में 14 देशों ब्राजील, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्राँस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, मंगोलिया, नार्वे, स्पेन, स्वीडन, थाईलैण्ड एवं भारत के बाल प्रतिनिधि अपने-अपने देश के लोकनृत्यों व लोकगीतों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित करेंगे तथापि एक मंच पर 14 देशों का साँस्कृतिक संगम एकता, शान्ति व सौहार्द से भरपूर विश्व व्यवस्था का अद्भुद दृश्य उपस्थित करेगा। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में एक माह का अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर 2018 से 24 जनवरी 2019 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 14 देशों से पधारे 11 से 12 वर्ष उम्र के छात्र एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर एकता, शान्ति, सद्भाव, सहयोग, भाईचारा, मैत्री आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथापि भारत की सँस्कृति, सभ्यता, खान-पान व रीति-रिवाजों से भी अवगत हो रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com