कुलगाम मुठभेड़ में 12 लाख का इनामी आतंकी ढेर, रेलसेवा स्थगित

जम्मू : कुलगाम मुठभेड़ में 12 लाख का इनामी आतंकी अलबदर का चीफ कमांडर जीनत उल इस्लाम अपने एक साथी आतंकी सहित मारा गया। मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान शकील अहमद डार निवासी चिलीपोरा शोपियां के रूप में हुई है। सुरक्षा बल की ओर से शनिवार देर रात दोनों आतंकियों की पहचान का दावा किया गया। इस बीच रविवार को दक्षिण कश्मीर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कारणों से रेल सेवा स्थगित कर दी गई है। बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काज़ीगुंड-बनीहाल तक चलने वाली रेल सेवा को प्रशासन द्वारा स्थगित रखने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार आतंकी जीनत उल इस्लाम दर्जनों वारादातों में वंछित था।
मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज़ नायकू तथा अन्य आतंकियों के साथ मिलकर जीनत पिछले दो सालों से पुलिसकर्मियों के परिजनों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। आतंकी जीनत पुलिसकर्मियों को अगवा कर मौत के घाट उतारने की साजिश में भी शामिल था। इसके अलावा मुठभेड़ में मारा गया अलबदर का चीफ कमांडर जीनत 2017 में अनंतनाग के पास श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले में भी शामिल था। शनिवार शाम को कुलगाम जिले के यारीपोरा क्षेत्र के कटपोरा मोहल्ले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक रिहायशी मकान को घेरा जिसमें आतंकियों के छिपे होने का संदेह था। इस दौरान आतंकियों ने मौके से भागने का प्रयास किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था जबकि इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हुआ। घायल जवान का उपचार श्रीनगर सैन्य अस्पताल में चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com