नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर सीबीआई के छापे पड़े तो उन्होंने कांग्रेस को कोसा और अपने लिए सहानुभूति मांगी, लेकिन आज वह खुद भी वही काम कर रहे हैं। भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर मोदी गेम्स लिखा प्रधानमंत्री की एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि सीबीआई के दुरुपयोग पर कांग्रेस को कोसने वाले प्रधानमंत्री मोदी आज खुद दिल्ली पुलिस, सीबीआई, एसीबी, ईडी, आयकर, चुनाव आयोग, महिला आयोग, एलजी का गलत इस्तेमाल कर आप नेताओं को शिकार बना रहे हैं। इसे किस हद तक सही ठहराया जा सकता है?
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal