थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) के राष्ट्रीय सेमिनार में प्रशिक्षुओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

लखनऊ। स्थानीय संस्कार फाइट क्लब आलमबाग में आयोजित पाँच दिवसीय 14वां थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) के राष्ट्रीय सेमिनार का समापन समारोह बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ हुआ। इस सेमिनार में स्वयं आनंद, अमन कश्यप, पारी सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अरशद खान, स्नेहल केसरी, मिशिका ढींगरा, तनीषा चोपड़ा, हर्ष वर्धन, रिया अरोरा, कृष्णा मंगलानी, पसमीन कौर आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस सेमिनार में प्रतिभागी बच्चों को राष्ट्र रक्षा ,स्वास्थ्य रक्षा, आत्म रक्षा के बारे में बहुत ही गहन शिक्षा दी गई। इसके साथ में बच्चियों को विशेष तौर पर थाईयोगाआर्ट स्पोर्ट की विभिन्न शैलियों जैसे-योग, नर्व, एरिंग, पंचिंग, किकिंग, फाइटिंग, गै्रपलिंग, ब्रेकिंग, वेपन एवम काता मास्टर बेल्ट की शिक्षा दी गई। सेमिनार के समापन के अवसर पर मुख्य अथिति ग्रैंडमास्टर सुधीर श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के गुर सीखने से बच्चो में आत्म बल मजबूत होता है और विपरीत परिस्थिति में भी खिलाड़ी अपना आत्मविश्वास नही खोता है। इस सेमिनार में यूपी कोच वारियर संस्कार श्रीवास्तव और दिल्ली कोच वारियर संस्कृति श्रीवास्तव ने बच्चो को ट्रेनिंग दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com