शिखर धवन ने रोहित शर्मा को क्यों कहा ‘बैटिंग का बाप’, जानें 10 कारण

शिखर धवन ने अपने साथी ओपनर रोहित शर्मा को बैटिंग का बाप करार दिया है. गुरुवार को एक पत्रकार ने शिखर से सवाल करते हुए रोहित के पिता बनने का जिक्र किया. इसके जवाब में धवन ने हंसते हुए कहा, ‘क्या बैटिंग का बाप या वैसे ही… नहीं दोनों में ही बाप बन चुका है. पहले तो मैं रोहित के लिए बड़ा खुश हूं कि वह बाप बन चुका है. उसके और उसकी वाइफ के लिए… यकीनन, वो बड़ा खुश है.’ 

1. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.

2. वनडे क्रिकेट का 264 रन का सर्वोच्च स्कोर रोहित शर्मा के ही नाम है.

3. रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे कम मैचों में 300 छक्के लगाने वाले भारतीय हैं.

4. एक पारी में सबसे अधिक 16 छक्के और सबसे अधिक 33 चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

5.  रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 150 से बड़े स्कोर 7 बार बना चुके हैं. सबसे अधिक.

6. रोहित शर्मा सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर हैं.

7. टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक रोहित के नाम है. वे 35 गेंद पर शतक लगा चुके हैं.

8. रोहित टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक 2237 रन बनाने वाले भारतीय हैं.

9. रोहित टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर (118 रन) बनाने वाले भारतीय हैं.

10. रोहित शर्मा वनडे में सबसे कम 187 पारियों में 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com