कान के वैक्स को ऐसे करें बाहर, बचें परेशानी से

कान हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग है. कान का ख्याल हमे ज्यादा रखना पड़ता है लेकिन कई बार उसे साफ़ करने में हम ऐसी गलती कर देते है जिससे हमे ही तकलीफ होती है. बहुत बार ऐसा होता है कि कान की सफाई कई लम्बे समय तक नहीं करते हम.  ये लापरवाही हमे भारी पड़ सकती है. वैसे तो कान में वैक्स का जमना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन जब ये अधिक मात्र में जम जाती है तो इससे हमारी सुनने की क्षमता कम होने लगती है. इससे हमे दर्द भी होने लगता है साथ ही कई और दिक्कत भी आ सकती हैं. आइये जानते हैं कान साफ़ करने के तरीके.

अपनाएं ये तरीके:

* बेबी ऑइल: बेबी ऑइल या मिनरल ऑइल की कुछ बूँदें अपने कान में डालकर उसे रूई से बंद कर दें. थोड़ी देर के लिए इसे छोड दें उसके बाद कान का वैक्स मुलायम हो जाएगा, जिससे वो आसानी से बाहर आ जाएगा.

* प्याज़: प्याज़ का रस निकाल कर ड्रोपर से इसकी 2-4 बूँदें कान में डालें. थोड़ी देर बाद वैक्स आसानी से पिघल जाएगी जिसे आप रूई से साफ़ करकर बाहर निकाल सकते हैं.

* नमक: आधा कप हलके गुनगुने पानी में 1 छोटा चम्मच नमक डालकर उसे अच्छी तरह घोल लें. उसके बाद उस पानी को रूई में भिगोकर उसे कान में निचोड़ दें. फिर कान को पलट दें सारा गन्दा मैल तुरंत बाहर आ जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com