हैदरगढ़ : क्षेत्र में गत दिनों बिजली के करंट से रौली निवासी प्रेमचंद की मौत से गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए देवीगंज में तैनात मीटर रीडर मनोज कुमार वर्मा ने मृतक की पत्नी आशा देवी को अपनी तनख्वाह से दस हजार रुपये की सहायता की है। वर्मा के हाथों सहायता राशि की चेक पाकर परिवार वालों के आँसू टपक पड़े। मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि हम लोग किसी को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन आर्थिक सहायता करके भुक्तभोगी परिवार का थोड़ा बोझ जरुर हल्का कर सकते हैं। साथ में मौजूद भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन के तहसील अध्यक्ष चन्द्रजीत यादव ने बताया कि मृतक के आश्रितों को पारिवारिक सहायता, किसान दुर्घटना बीमा सहित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा जिससे मृतक के नौनिहालों के जीवन यापन में कोई परेशानी ना होने पाये।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal