स्पेन के पूर्व कोच विसेंटे डे बोस्के ने बुधवार को कहा कि स्पेन 14 जून से रूस में शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में जीत का अकेला प्रबल दावेदार नहीं है, बाकी टीमें भी इस रेस में उसके साथ खड़ी हैं.
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विसेंटे ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2010 का विश्व विजेता उन टीमों में से हैं जो विश्व कप जीत सकता है लेकिन सिर्फ वही ही जीत का प्रबल दावेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि स्पेन ने विश्व कप से पहले दोस्ताना मैचों में शानदार खेल दिखाया, लेकिन रूस में उन्हें और सकारात्मक रहकर खेलना होगा.
विसेंटे ने कहा कि एक बार फिर खिताब जीतने के लिए स्पेन को अच्छे टीम संयोजन, अच्छी टीम, अच्छी कोचिंग और अच्छे प्रशंसकों की जरूरत है. विश्व कप की शुरुआत 14 जून से हो रही है. स्पेन को इसमें ग्रुप-बी में पुर्तगाल, ईरान और मोरक्को के साथ रखा गया
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					