बदला मौसम : दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, वायु प्रदूषण में सुधार

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार रात से ही तेज बारिश जारी रही। यह बारिश सुबह दस बजे तक पड़ी। इससे लोगों को सर्दी का सामना तो करना ही पड़ा, कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने से जाम का भी सामना करना पड़ा। बारिश का पानी सड़क पर जमा होने से पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर, आईटीओ पुल, दक्षिणी दिल्ली के धौलाकुआं, आरके पुरम, तीन मूर्ति भवन इलाके में सड़कों पर जलभराव हो गया। इसके चलते उन इलाकों में जाम देखने को मिला। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर, जनकपुरी इलाकों में भी सड़कों पर पानी भरा होने के चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही है।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) के आसपास भी पानी भरे होने के चलते हवाई यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होती रहेगी। इसके कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि मंगलवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार दूसरे दिन हुई इस बारिश से प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है। दीपावली के बाद प्रदूषण पहली बार बहुत खराब, गंभीर श्रेणी में रहने के बाद मध्यम स्तर पर पहुंचा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com