ईवीएम पर घमासान : अखिलेश बोले, हैकिंग का दावा करने वालों को नजरअंदाज नहीं कर सकते!

लखनऊ : ईवीएम हैकिंग मामले पर घमासान बढ़ता जा रहा है। साइबर विशेषज्ञ द्वारा लोकसभा चुनाव व कई अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव में ईवीएम हैक किए जाने का मुद्दा उठाने के बाद देश के कई राजनीतिक दलों ने भी इसे गंभीर मुद्दा बताया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सब कुछ ठीक है तो जापान जैसे विकसित देश मशीन का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा कि जरूरी है कि देश के लोकतंत्र पर जनता का भरोसा हो, हैकिंग का दावा करने वालों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

मायावती बोलीं- ‘वोट हमारा राज तुम्हारा, ये नहीं चलेगा’

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि साइबर विशेषज्ञ के चुनावों में धांधली के दावे ने विवाद को और भी गहरा और षडयंत्रकारी बना दिया है। उन्होंने मत पत्रों से दोबारा मतदान होने की मांग दोहराई और कहा कि लोकतंत्र के हित में विवाद पर ध्यान देने की जरूरत है। ‘वोट हमारा राज तुम्हारा, नहीं चलेगा।’ इसके पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा कि देश के लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है। हालांकि, भाजपा ने पूरे मामले को कांग्रेस की उपज करार दिया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस देश के संस्थानों की विश्वसनीयता खत्म कर देना चाहती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com