 नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री व पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी फरहीन प्रभाकर से शनिवार को दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले ठक-ठक गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान मेरठ निवासी हरेंद्र उर्फ हनी (35), दानिश खान उर्फ चेतन (28), फहीम उर्फ भूत (30), एजाज (30) और शहनवाज (27) के रूप में हुई हैं। दक्षिणी जिले के डीसीपी विजय कुमार के अनुसार वारदात के बाद जब बदमाश सड़क की दूसरी ओर खड़ी अपनी मारुति ईको से भाग रहे थे, तभी एक राहगीर ने उनकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था। गाड़ी शास्त्री पार्क निवासी एक महिला के नाम रजिस्टर्ड थी। उसने बताया कि कुछ माह पहले उसने यह वैन वर्ष- 2017 में मेरठ निवासी हरेंद्र को बेच दी थी।
नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री व पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी फरहीन प्रभाकर से शनिवार को दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले ठक-ठक गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान मेरठ निवासी हरेंद्र उर्फ हनी (35), दानिश खान उर्फ चेतन (28), फहीम उर्फ भूत (30), एजाज (30) और शहनवाज (27) के रूप में हुई हैं। दक्षिणी जिले के डीसीपी विजय कुमार के अनुसार वारदात के बाद जब बदमाश सड़क की दूसरी ओर खड़ी अपनी मारुति ईको से भाग रहे थे, तभी एक राहगीर ने उनकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था। गाड़ी शास्त्री पार्क निवासी एक महिला के नाम रजिस्टर्ड थी। उसने बताया कि कुछ माह पहले उसने यह वैन वर्ष- 2017 में मेरठ निवासी हरेंद्र को बेच दी थी।
इस आधार पर पुलिस ने मेरठ में छापेमारी कर हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके चार और साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे रोज इसी वैन से मेरठ से दिल्ली आते थे। वे जाम वाले रास्तों पर महंगी कार चालकों को पहचान कर मौका देखकर उनसे एक्सीडेंट के बहाने उलझते थे फिर उन्हें लूट लेते थे। ये अपने पास सर्जिकल ब्लेड व चाकू भी रखते थे ताकि विरोध करने वालों को डराकर व घायल कर मौके से भाग सकें। गौरतलब है कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के सामने चार लुटेरों ने गाड़ी टकराने की बात कहकर फरहीन की कार को पीटना शुरू किया। उन्होंने जैसे ही कार का शीशा खोला बदमाश उन्हें घूसा मारकर उनका सैमसंग नोट-9 मोबाइल व डिजाइनर पर्स लूटकर भाग गए। यह पर्स करीब 45 हजार रुपये का था। पर्स में कुछ रुपये, डेबिट-क्रेडिट कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज भी थे।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					