कोहरे ने रोकी रफ्तार, 11 ट्रेनें देरी से पहुंचेंगी दिल्ली

नई दिल्ली : उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के कारण शुक्रवार को 11 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से छह घंटे तक की देरी से दिल्ली पहुंचेगी। उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पुरी से नई दिल्ली आने वाली रेलगाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पिछले कुछ दिनों की ही तरह छह घंटे तक की देरी से दिल्ली पहुंचेगी। 12397 गया से नई दिल्ली आने वाली महाबोधि एक्सप्रेस 5:30 घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।

हावड़ा से नई दिल्ली आने वाली रेल गाड़ी संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस पांच घंटे के विलंब से चल रही है। रेलवे के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे की देरी से पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला, 12427 रेवा-आनंद विहार रेवा एक्सप्रेस, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस, 13483 मालदा- दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 12443 हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और 22417 वाराणसी-नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस दो से ढाई घंटे तक की देरी से चल रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com