हैदराबाद हाउस में मिले द.अफ्रीका के राष्ट्रपति और पीएम मोदी, संबंधों की मजबूती पर दिया जोर

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे मातमेला सिरिल रामफोसा

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मातमेला सिरिल रामफोसा और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मिले। दोनों नेताओं ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया। इसके अलावा दोनों नेताओं ने ब्रिक्स में आपसी सहयोग को लेकर बात की। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के सदस्य देश हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक साल के भीतर यह चौथी बैठक है, जब दोनों देशों ने उच्च स्तर पर आपसी सहयोग को लेकर बात की है। भारत सरकार दक्षिण अफ्रीका जैसे अपने पुराने मित्र के जरिए अफ्रीकी महाद्वीप में अपनी राजनयिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। दोनों देशों के बीच रक्षा, वाणिज्य, निवेश, कौशल विकास, विज्ञान एवं तकनीकी, शिक्षा सहयोग सहित कई मुद्दों पर बात हुई।
प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया, वहीं दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मातमेला सिरिल रामफोसा ने किया। इससे पहले मेहमान राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। राजकीय सम्मान समारोह में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मातमेला सिरिल रामफोसा को सेना के तीनों अंगों की टुकड़ियों ने गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के साथ मौजूद थे। इसके बाद रामफोसा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए राजघाट भी गए। वह शुक्रवार को सुबह अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। रामफोसा शनिवार को आयोजित होने वाले 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com