राहुल का एक और बड़ा वादा, सत्ता में आए तो लाएंगे महिला आरक्षण बिल

बोले, झूठ पर झूठ बोलकर पीएम मोदी ने पांच साल खराब कर दिया

कोच्ची : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर हैं, यहां उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। साथ ही एक बड़ा वादा भी लोगों से किया। राहुल ने सत्ता में आने पर महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने का किया वादा किया। सोमवार को राहुल ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि 2019 में कांग्रेस सरकार बनने पर हर गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी। कोच्चि में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, मिस्टर नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक झूठ बोलकर भारत के पांच वर्ष खराब कर दिया। उन्होंने देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।

राहुल गांधी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर महिला आरक्षण विधेयक वरीयता के आधार पर पारित कराया जाएगा। राहुल ने यहां बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा, 2019 का चुनाव जीतने पर पहली चीज हम यह करेंगे कि संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराएंगे। अधिक महिला उम्मीदवारों की जरूरत पर एक पार्टी कार्यकर्ता द्वारा सुझाव दिए जाने पर राहुल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को नेतृत्व के स्तर पर देखना चाहते हैं। गौरतलब है कि इस विधेयक का उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना है। इस मुद्दे पर आमराय नहीं बन पाने के चलते यह विधेयक लंबे समय से लंबित है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने 15 दोस्तों को अधिकतम आय की गारंटी दे दी। अगर तुम अनिल अंबानी हो तो तुम्हें गारंटी के साथ अधिकतम आय मिल सकती है। हम सभी भारतीयों को न्यूनतम आय की गारंटी देने जा रहे हैं। भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, हमने तीन राज्यों में जीतने के बाद वहां के किसानों का कर्ज माफ कर दिया। हमने वादा किया है कि 2019 में हमारी सरकार आने पर हम उन सभी अपराधों को सही कर देंगे जो नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में किसानों के साथ किए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com