नई तैयारी : पूछताछ के लिए राजीव कुमार को नोटिस भेजेगी सीबीआई

कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने अब राजीव कुमार को नए सिरे से समन जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर सीबीआई सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है कि बुधवार तक उन्हें हर हाल में जांच एजेंसी की ओर से नोटिस भेज दिया जाएगा। कोलकाता में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सीबीआई के पूर्वी क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव दिल्ली में ही हैं। सुप्रीम कोर्ट में राजीव कुमार के खिलाफ साक्ष्य पेश करने के लिए वे कोलकाता से गए हुए थे। इसके अलावा एसपी पार्थ मुखर्जी और डीएसपी तथागत वर्धन भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के लिए दिल्ली में ही मौजूद हैं। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी मिलने के बाद दिल्ली में लीगल सेल की टीम के साथ सीबीआई के ये तीनों अधिकारी बैठक करेंगे और बुधवार तक राजीव कुमार को नए सिरे से समन जारी किया जाएगा। इसमें उन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार शिलांग के सीबीआई ऑफिस में हाजिर होने के लिए तारीख और समय तय कर दी जाएगी।

इस बीच पूछताछ के लिए सीबीआई की एक टीम गठित होगी जिसका नेतृत्व डीएसपी तथागत वर्धन ही करेंगे। सीबीआई सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है कि शिलांग में सीबीआई के एसपी से कोलकाता के सीबीआई अधिकारियों की बातचीत हो गई है। जल्द ही कोलकाता से सीबीआई की टीम शिलांग का दौरा करेगी और वहां की टीम के साथ समन्वय बनाकर राजीव कुमार से पूछताछ की तैयारी की जाएगी। पूछताछ का सारा बयान रिकॉर्ड करने, पहले से मौजूद तथ्यों को एकत्रित करने और इसके आधार पर पूछताछ के लिए कई सारे सवाल टीम ने तैयार किया है इसमें कई और सवाल भी जुड़ जाएंगे जिसमें राजीव कुमार के घर पहुंची सीबीआई टीम के साथ मारपीट और हिरासत में लेने संबंधी जवाब भी मांगा जाएगा। कुल मिलाकर राजीव कुमार को घेरने में सीबीआई की टीम जुट गई है। राजीव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अरबों रुपये के सारदा और रोज वैली चिटफंड घोटाला में शामिल लोगों के खिलाफ सारे साक्ष्यों को मिटा दिया है। जिन साक्ष्यों को राजीव ने कथित तौर पर मिटाया है उसमें सत्तारूढ़ तृणमूल के कई बड़े नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com