राजकोषीय घाटा कम दिखाने के लिए केन्द्र सरकार ने राज्यों के अधिकारों का हनन किया : कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को केन्द्र सरकार पर टीम इंडिया के भाव को कमजोर कर राज्यों को उनका हक नहीं देने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेन्द्र मोदी ने सहयोगी संघवाद का नारा बुलंद किया था लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद अब वह इससे उलट कर रहे हैं। कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सरकार ने अपना राजकोषीय घाटा कम दिखाने के लिए राज्यों के अधिकारों का हनन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य के ही मुताबिक केन्द्र सरकार के सहयोग से चल रही योजनाओं की संख्या 70 से 27 कर दी गई हैं।

इसके अलावा केन्द्र की सहायता को 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार हर जगह चालाकी कर आंकड़ों को अपने अनुसार मोड़ रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सेस और सरचार्ज से होने वाली आमदनी राज्यों के साथ साझा करने के लिए बाध्य नहीं है। ऐसे में सरकार ने सेस और सरचार्ज के जरिए अपनी कमाई बढ़ाई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के खत्म होने तक इनसे होने वाली आमदनी 4.4 लाख करोड़ हो गई है। सरकार को इसे राज्यों के साझा करना चाहिए। इसके अलावा सिंघवी ने रोजगार के मामले में भी केन्द्र को घेरने का प्रयास किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com