राजस्थान : आरक्षण के लिए गुर्जरों ने भरी हुंकार, पटरी पर धरना

आंदोलन के कारण 10 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को दिक्कत

नई दिल्ली : राजस्थान में आरक्षण के लिए गुर्जर आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। गुर्जरों ने रेल पटरी पर धरने पर बैठ गये हैं। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के कोटा डिवीजन में गुर्जर समुदाय के आरक्षण आंदोलन के कारण 10 ट्रेनों को रद्द और एक को डायवर्ट कर दिया गया है। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय के लोग शुक्रवार से ट्रेन की पटरियों पर बैठे हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि कोटा डिवीजन में आंदोलन के कारण नौ फरवरी को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 19020 देहरादून- बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12415/12416 इंदौर- नई दिल्ली- इंदौर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 19021 बांद्रा- लखनऊ एक्सप्रेस, 12909 बांद्रा- निजामुद्दीन गरीब रथ और रेलगाड़ी संख्या 12248 निजामुद्दीन – बांद्रा युवा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12059/12060 कोटा- निजामुद्दीन- कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 19803 कोटा- कटरा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। रेलगाड़ी संख्या 22634 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम सेंट्रल को डायवर्ट कर दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा जं के रास्ते चलाया जा रहा है। इसके अलावा 10 फरवरी को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 19804 कटरा- कोटा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com