शराब कांड : योगी बोले, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

घटनाओं की समग्र जांच के लिए एसआईटी गठित

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कुशीनगर तथा सहारनपुर की घटनाओं के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने कहा है कि दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायगा। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में इन घटनाओं की समग्र जांच के लिए शासन द्वारा एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) गठित किया गया है। एसआईटी को 10 दिन में अपनी आख्या देने के निर्देश दिए गए हैं। ए.डी.जी. रेलवे संजय सिंघल, मंडलायुक्त गोरखपुर अमित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र जय नारायन सिंह, मंडलायुक्त सहारनपुर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी और पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर शरद सचान एस.आई.टी. के सदस्य हैं।

प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर और पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना के विस्तृत कारणों का पता लगाएगा। यह भी छानबीन करेगा कि घटनाओं के पीछे कोई साजिश तो नहीं तथा इसके पीछे कौन कौन लोग हैं।पूर्व में हुई ऐसी घटनाओं की समीक्षा करेगा।आबकारी विभाग, प्रशासन और पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई की समीक्षा करेगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की संस्तुति करेगा। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, विशेष अनुसंधान दल इस सम्बन्ध में भी संस्तुति करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com