श्रमिकों का कल्याण एमपी सरकार की प्राथमिकता : महेंद्र सिंह सिसोदिया

श्रम मंत्री बोले, मजदूरों के बच्चों के प्लेसमेंट को योजना बना रही सरकार

इंदौर : मध्य प्रदेश सरकार श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके प्लेसमेंट के लिए योजना बना रही है। यह बात प्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने रविवार की रात इंदौर जिले के बेटमा में श्रमोदय विद्यालय के लोकार्पण अवसर पर कही। उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विशाल पटेल, श्रमिक नेता लक्ष्मी नारायण पाठक और श्याम सुंदर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मध्यप्रदेश के श्रमायुक्त आशुतोष अवस्थी, एडीएम अजय देव शर्मा, एसडीएम अदिति गर्ग, मध्यप्रदेश कर्मकार निर्माण मंडल के सचिव एलएन पाठक, अपर श्रमआयुक्त प्रभात दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

श्रम मंत्री सिसोदिया ने कहा कि श्रमिकों का कल्याण मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और उन्हें बेहतर प्लेसमेंट मिले इसके लिए सरकार योजना बना रही है। मज़दूरों के बच्चों को 5 साल विदेश भेजने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अनुभव के उपरांत ये स्वदेश लौटकर मातृभूमि की सेवा करेंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बेटमा में मजदूरों के बच्चों के लिए बने इस भव्य आवासीय विद्यालय के लिए श्रमिक संवर्ग को बधाई दी। उन्होंने आवासीय विद्यालय के बच्चों को सीख दी कि वे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और अच्छे नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही जीवन में बदलाव आता है। उन्होंने विद्यालय के गुरूजनों से कहा की श्रमिकों ने विश्वास के साथ अपने बच्चों को उन्हें सौंपा है। वे इस विश्वास पर खरा उतरें और इन बच्चों की बेहतर परवरिश करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com