PM मोदी ने ली बैठक, तीनों सेनाओं को चौकस और मुस्तैद रहने के आदेश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की तरफ से जबरदस्त कार्रवाई की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत ने मंगलवार तड़के 3.30 पर (26 फरवरी)  पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

भारत की इस बड़ी कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा की गई। इसी के साथ आगे की रणनीति पर विचार किया गया। इस बीच तीनों सेनाओं को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस तथा मुस्तैद रहने को कहा गया है।

प्रधानमंत्री आवास पर करीब एक घंटे चली बैठक में पीएम मोदी को आज तड़के वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वायु सेना की कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में आगे की रणनीति और एहतियाती तौर पर उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सविव राजीव गौवा और प्रधानमंत्री कायार्लय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सुरक्षा मामलों की समिति ने पुलवामा हमले के अगले ही दिन बैठक कर आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया था। गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com