एयर स्ट्राइक के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट

अर्धसैनिक बलों की हुई तैनाती, जगह-जगह ‘पराक्रम’ वाहन लगे

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर किए गए हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खासतौर से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मेट्रो तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों और ऐतिहासिक व धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालात यह है कि राजधानी के कई स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। भारतीय वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद दिल्ली की कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने और किसी भी हालात से निपटने के लिए सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए। सभी जिला पुलिस के डीसीपी को अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर खुद ही नजर रखने को कहा गया है।

सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए दिल्ली पुलिस की रिजर्व बटालियन की तैनाती की गई है। साथ ही राजधानी के कई इलाकों में अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। जगह-जगह बेरिकेड लगाकर संदिग्धों की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा सड़कों पर गश्त भी बढ़ाई गई है। खासतौर से भीड़भाड़ वाले बाजार, मॉल व सिनेमा घरों में सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए राजधानी के विभिन्न स्थानों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो दस्ते को बुलटप्रूफ पराक्रम वाहनों के साथ जगह-जगह तैनात किया गया है। प्रत्येक ‘पराक्रम’ वाहनों में चार कमांडो तैनात हैं। हर टीम के पास अत्याधुनिक कैमरे, हथियार, एंटी बैलिस्टिक ग्लास सहित तमाम आधुनिक सुरक्षा उपकरण व हथियार मौजूद हैं। सभी कमांडो को ‘नी गार्ड’ और ‘हैंड गार्ड’ भी दिए गए हैं ताकि वे किसी आपातकालीन स्थिति में जमीन पर लेटे हुए भी निशाना लगा सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com