विंग कमांडर की रिहाई के लिए पाकिस्तान में उठी मांग

मानवता व शांति के लिए अभिनंदन को रिहा करे पाकिस्तान : फातिमा भुट्टो

नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा बंदी बनाए गए भारतीय वायुसेना के पाइलट विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के लिए भारत सहित पाकिस्तान में भी कुछ लोगों ने मांग की है। यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती और लेखिका फातिमा भुट्टो ने अमेरिका के एक समाचार पत्र में आर्टिकल लिखकर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार से गुजारिश की है कि वह भारतीय वायुसेना के उस पायलट को रिहा करने का आदेश दें जिसको पाकिस्तान ने पकड़ लिया है।

फातिमा ने लिखा कि ऐसी चाहत रखने वाली वह अकेली नहीं हैं। उनकी तरह और भी बहुत से पाकिस्तानी चाहते हैं कि मानवता, शांति और गरिमा बनाये रखने के लिए अभिनंदन को रिहा करना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के विमानों ने बुधवार को भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया था। जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 भी क्रैश हो गया था। इसे उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन पैराशूट से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा गिरे थेे। उसके बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com