पुण्यतिथि पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद को किया नमन

भोपाल : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की आज 46वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। मप्र के राजनेताओं ने भी महान राजनेता को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मप्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है। राकेश सिंह ने ट्वीट के माध्यम से लिखा ‘भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने स्वतंत्रता संग्राम व भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सादगी व सेवा की प्रतिमूर्ति और स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता, डॉ. #RajendraPrasad जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन’।

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी देश के प्रथम राष्ट्रपति को नमन करते हुए अपने संदेश में लिखा ‘अपनी सादगी, सेवा, त्याग और देशभक्ति की वजह से पूरे देश में एक अलग पहचान रखने वाले, भारत के प्रथम राष्ट्रपति “भारत रत्न” डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर विन्रम श्रद्धांजलि। मप्र कांग्रेस नेताओं ने भी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित की है। कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने उन्हें श्रृद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा ‘भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com