दिल्ली-एनसीआर, धार्मिक स्थल व बाजार आतंकियों के निशाने पर

आतंकी संगठन जैश, लश्कर व आईएम को लेकर खुफिया अलर्ट

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा व इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों को लेकर खुफिया अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया इकाइयों की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान खुफिया इकाई आईएसआई के साथ सीमापार में इन संगठनों से जुड़े आतंकियों के साथ बैठक हुई है और ये वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। खुफिया अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं।

 साइबर वर्ल्ड में भी सेंध

खुफिया अलर्ट में यह कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर सहित देश के भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों, धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के ठिकानों व भीड़भाड़ वाले प्रमुख बाजार आतंकियों के निशाने पर हैं। इसके लिए इन संगठनों के कमांडर स्लीपर सेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए ऐसे संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे इस सीमापार में नंबरों व साइट्स के संपर्क में हों। खुफिया अलर्ट में यह जानकारी भी दी गई है कि इन संगठनों के आतंकी व इनसे जुड़े स्लीपर सेल साइबर वर्ल्ड में भी अपनी दखल बढ़ा लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर सकते हैं। इसलिए सुरक्षा एजेंसियां अपनी-अपनी साइबर यूनिट को खासतौर पर ऐसे संदिग्धों द्वारा किए जा रहे पोस्ट व पोस्ट को वायरल करने वाले बदमाशों पर पैनी नजर रखें। दरअसल इस बार आतंकियों के बारे में साइबर अपराध के जरिए गड़बड़ी फैलाने की खुफिया सूचना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com