विंग कमांडर के ‘अभिनंदन’ को वाघा बार्डर पहुंची एयरफोर्स टीम

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान वाघा बार्डर के रास्ते भारत को सौंपेगा। अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह वाघा सीमा पर उपस्थित रहेंगे| साथ ही भारतीय वायुसेना की एक टीम भी अपने बहादुर पायलट के स्वागत के लिए वहां पहुंच गई है। वायु सेना के सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए एक विशेष टीम वाघा सीमा पर पहुंच चुकी है। उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गत गुरूवार को अभिनंदन की रिहाई की सूचना मिलने के बाद ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया था कि वह जांबाज पायलट के स्वागत के लिए मौके पर पहुंचना चाहते हैं। कैप्टन सिंह ने कहा था कि शूरवीर पायलट का स्वागत करना उनके लिए गौरव की बात होगी।

सूत्रों के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा सीमा से सीधे पालम स्थित सैन्य हवाई अड्डे लाया जाएगा। उसके बाद उन्हें वायुसेना मुख्यालय लाया जाएगा, जहां वह वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सूत्र बताते हैं कि वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के पहले अभिनंदन की मेडिकल जांच होगी। चूंकि, पैराशूट से कूदने के दौरान उनको पीठ में चोट लगने की बात सामने आई थी| इसलिए यह जांच कराई जाएगी। तत्पश्चात विंग कमांडर की मुलाकात वरिष्ठ अधिकारियों से होगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी देर शाम अथवा शनिवार को अभिनंदन की मुलाकात हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com