हंदवाड़ा मुठभेड़ में सीआरपीएफ इन्स्पेक्टर सहित चार जवान शहीद

सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर : हंदवाड़ा में शु्क्रवार हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया, वहीं इस दौरान घायल सीआरपीएफ के इन्स्पेक्टर सहित चार जवानों ने अस्पताल में इलाज के समय दम तोड़ दिया। शहीद जवानों में सीआरपीएफ के इन्स्पेक्टर, एक जवान व पुलिस के दो जवान शामिल हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के सात जवान घायल हो गए जिनमें से चार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि तीन का इलाज जारी है। कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड गांव में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान घायल सात जवानों में से सीआरपीएफ के एक इन्स्पेक्टर, एक जवान व पुलिस के दो जवान शहीद हो गये।

गुरुवार देर रात जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड गांव में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 22 आरआर, एसओजी तथा सीआरपीएफ की 92 बटालियन के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने उस स्थान को घेर लिया जहां पर आतंकी छिपे थे। सुरक्षाबलों को पास आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुक्रवार सुबह तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के दो आतंकियों को मार गिराया।

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रात भर चली मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया और दूसरा मलबे में छिप गया। सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को मरा समझ तलाशी अभियान शुरू किया तभी मलबे में छिपा आतंकी बाहर निकला और उसने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गये। सुरक्षाबलों के अनुसार घाटी में करीब 60 आतंकी सक्रिय हैं जिनमें 35 पाकिस्तानी हैं। पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी राशिद को मार गिराने से शुरू हुआ सुरक्षाबलों का अभियान जैश के आतंकियों को खत्म करने तक चलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com