अंकित और रनवीर को दोहरी स्वर्णिम सफलता

बाल निकुंज की अन्तर्शाखीय खेलकूद प्रतियोगिता

लखनऊ : अंकित पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को मोहिबुल्लापुर स्थित बाल निकुंज इण्टर कॉलेज में अन्तर्शाखीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 50 और 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। वहीं रनवीर ने 200 मीटर दौड़ और लांग जम्प में पहले स्थान पर कब्जा जमाया। शाटपट में प्रथम स्थान पलटन के मनोज ने प्राप्त किया जबकि म्यूजिकल चेयर में पलटन के अभिषेक अव्वल रहे। रस्साकसी की प्रतियोगिता में मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज शाखा विजयी रही। कॉलेज के प्रधानाचार्य हृदय नरायन जायसवाल ने सभी विजेताओं को पदक, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के परिणाम: 50 मीटर दौड़: प्रथम-अंकित पाल (पलटन शाखा), द्वितीय-आदर्श शुक्ला (ब्वॉयज शाखा), तृतीय-आदित्य नरायन (पलटन शाखा), 100 मीटर दौड़: प्रथम-अंकित पाल (पलटन शाखा), द्वितीय-हृदयेश यादव (ब्वॉयज शाखा), तृतीय-तुषार सिंह (पलटन शाखा), 200 मीटर दौड़: प्रथम-रनवीर (मोहिबुल्लापुर शाखा), द्वितीय-हरीश कुमार (पलटन शाखा), तृतीय-सुदेश कुमार, लॉन्ग जम्प : प्रथम-रनवीर (मोहिबुल्लापुर शाखा), द्वितीय- सुदेश (मोहिबुल्लापुर शाखा), तृतीय-भूपेन्द्र (मोहिबुल्लापुर शाखा), शाटपट : प्रथम-मनोज (पलटन शाखा), द्वितीय-हर्ष शुक्ला (मोहिबुल्लापुर शाखा), तृतीय-आशुतोष (मोहिबुल्लापुर शाखा), डिसकस थ्रो : प्रथम- सुदेश कुमार (मोहिबुल्लापुर शाखा), द्वितीय-रनवीर (मोहिबुल्लापुर शाखा), तृतीय-मनोज (पलटन शाखा), म्यूजिकल चेयर: प्रथम-अभिषेक (पलटन शाखा), द्वितीय-अनुज सिंह (मोहिबुल्लापुर शाखा), तृतीय-रजत राजपूत (मोहिबुल्लापुर शाखा)।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com