जया प्रदा ने ज्वाइन की भाजपा, रामपुर से हो सकती हैं उम्मीदवार

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद जया प्रदा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने जया प्रदा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता की पर्ची देकर उनको विधिवत भाजपा में शामिल कराया। उन्होंने जया प्रदा का स्वागत करते हुए कहा कि वह सिनेमा की मशहूर हस्ती रही हैं और किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जया का एक लंबे समय का राजनीतिक अनुभव रहा है। तीन बार सांसद भी रही हैं। सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में लंबे समय से काम करती रही हैं। अब वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सेवा का काम करेंगी।
इस अवसर पर जया प्रदा ने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनके जीवन का एक अहम पल है। उन्होंने कहा कि सिनेमा हो या राजनीति उन्होंने पूरे दिल से अपनाया और पूरे समर्पित भाव से काम किया है। जयाप्रदा ने कहा कि भाजपा ने उन्हें सम्मान के साथ स्वीकार किया है। इसके लिए वह पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह की हृदय से आभारी हैं। जया ने कहा कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत आंध्र प्रदेश में एनटीआर के साथ तेलगु देशम पार्टी से की। चंद्रबाबू नायडू के साथ भी काम किया और उसके बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जुड़कर मुलायम सिंह यादव के साथ भी काम किया है। समझा जा रहा है कि भाजपा जया प्रदा को उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के मुकाबले मैदान में उतारेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com