आधी रात को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की बिगड़ी तबियत

सात दिन से एलजी कार्यालय में भूख हड़ताल कर रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत रविवार देर रात करीब पौने 12 बजे बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली गेट स्थित लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

डॉक्टरों के अनुसार, अनशन की वजह से उनके शरीर में कीटोन की मात्रा ज्यादा हो गई है। इससे शरीर में कमजोरी आती है और इंसान बेहोश हो सकता है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल लाने के बाद मंत्री की मेडिकल जांच चल रही है। उन्हें डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है।

उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। उन्हें इंजेक्शन के जरिए कुछ दवाएं भी दी गई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, कोटीन की मात्रा एक-दो दिन में ही बढ़ जाती है, लेकिन मंत्री इतने दिनों से एसी कमरे में थे और योग कर रहे थे, इसलिए उन्हें अब आकर दिक्कत हुई है। इसकी जानकारी सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट करके दी है।  

वहीं केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल का टकराव रविवार को राजनिवास से निकलकर सड़क पर आ गया। आम आदमी पार्टी ने रविवार शाम मंडी हाउस से प्रधानमंत्री आवास की तरफ मार्च निकाला। पुलिस ने पूर्व अनुमति नहीं होने के कारण मार्च को संसद मार्ग पर ही रोक दिया। आप कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने की आशंका के चलते पांच मेट्रो स्टेशन एहतियातन बंद कर दिए गए थे। 

आप पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस सुबह से ही पार्टी विधायकों पर प्रदर्शन में भाग नहीं लेने का दबाव डाल रही थी। इसके बावजूद शाम करीब पांच बजे आप सांसद संजय सिंह की अगुवाई में पीएम आवास का घेराव करने के लिये आप कार्यकर्ताओं ने मंडी हाउस से मार्च निकाला। इसमें माकपा नेता सीताराम येचुरी भी शामिल हुए। पुलिस की सलाह पर मार्च की वजह से जनता को परेशानी से बचाने के लिए डीएमआरसी ने लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और जनपथ मेट्रो स्टेशन को एहतियातन बंद कर दिया था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com