आधा दर्जन भारतीय पासपोर्ट बनवा रखे हैं अपने नाम से
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने मोदी के बेल्जियम में होने का पता लगाया था और पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद उसकी लगातार यात्राओं की जांच करने पर उसके पास मौजूद 6 पासपोर्ट की जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, इनमें से 2 पासपोर्ट कुछ समय से पूरी तरह सक्रिय रहे हैं, जबकि चार अन्य पासपोर्ट इस समय निष्क्रिय हैं।
भगोड़ा घोषित कर संपत्ति को जब्त करने की भी हो रही तैयारी
मोदी के दो सक्रिय पासपोर्ट में से पहले में उसका पूरा नाम है, जिसे भारतीय सरकार ने इस साल के शुरू में रद्द करा दिया था। दूसरा पासपोर्ट मात्र नीरव नाम से जारी कराया गया था, जिस पर उसे 40 महीने का अमेरिकी वीजा भी मिला हुआ है। माना जा रहा है कि इसी के जरिए नीरव अन्य देशों में यात्रा कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलने पर भारतीय अधिकारियों ने दूसरा पासपोर्ट भी रद्द करा दिया था।
एकसमान इंटरनेशनल सिस्टम नहीं होने का ले रहा लाभ
सूत्रों के अनुसार, नीरव मोदी को एकसमान इंटरनेशनल सिस्टम नहीं होने का लाभ मिल रहा है। विदेश मंत्रालय ने इंटरपोल को उसके दोनों रद्द पासपोर्ट की जानकारी दे रखी है, लेकिन विभिन्न देशों में उसके कागजातों पर कानूनी रोक की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि भगोड़ा हीरा विशेषज्ञ यात्रा करने के लिए इन्हीं देशों के एयरपोर्ट के साथ मुमकिन है कि बंदरगाहों का भी इस्तेमाल कर रहा है। जांच एजेंसियां मोदी के अन्य देशों से जारी पासपोर्ट के जरिए यात्रा करने का पहलू भी जांच रही हैं। बता दें कि जांच के दौरान नीरव मोदी के पास बेल्जियम की नागरिकता होने का भी खुलासा हुआ था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal