अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : दीपक तलवार ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका वापस ली

नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में गिरफ्तार कारपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका वापस ले ली है। तलवार के वकील तनवीर अहमद मीर ने सुप्रीम कोर्ट के हाल के एक फैसले का उदाहरण देते हुए ये याचिका वापस ले ली। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि हिरासत में लेने के आदेश को बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के तहत चुनौती नहीं दी जा सकती है। सुनवाई के दौरान तनवीर अहमद मीर ने कहा कि वे अपने मुवक्किल के लिए जमानत याचिका दायर करेंगे। दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को ग़लत बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। दीपक तलवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया था। दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गैरकानूनी बताते हुए इस निरस्त करने की मांग की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com