सिविल सेवा परीक्षा-2018 के परिणाम घोषित, कनिष्क कटारिया रहे टॉपर

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2018 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके माध्यम से भारतीय प्रशानिक सेवा (आईएएस), पुलिस सेवा (आईपीएस), विदेश सेवा (आईएफएस) और कई ग्रुप ए और ग्रुप बी की केंद्रीय सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। साल-2018 की परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है। आईआईटी बॉम्बे से सनातक कनिष्ट राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने पहले प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है।
परीक्षा में शीर्ष 25 में 15 लड़के और 10 लड़कियां हैं। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सफल उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस साल कुल 759 उम्मीदवारों ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें से 361 सामन्य श्रेणी, 209 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 128 अनुसूचित जाति (एससी), 61 अनुसूचित जनजाति (एसटी) से आते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने पहली रैंक हासिल की है। वहीं अक्षत जैन दूसरे नंबर पर रहे। जुनैद अहमद को तीसरी रैंक मिली है। श्रवण कुमात को चौथी और सृष्टि जयंत देशमुख ने पांचवी रैंक हासिल की है। उल्लेखनीय है कि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा सितंबर- अक्टूबर 2018 में हुई थी। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का फरवरी-मार्च 2019 को व्यक्तिगत साक्षात्कार हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com