मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज पर संशय बरकरार, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर फिलहाल कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता और कांग्रेस नेता अमन पवार से कहा कि पहले आप स्पष्ट करें कि आपको फिल्म के किस दृश्य पर आपत्ति है। कोर्ट ने कहा कि आप कल तक कोर्ट के सामने अपनी आपत्तियों के बारे में बताएं। इस मामले पर कल यानी 9 अप्रैल को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता की इस मांग को भी ठुकरा दिया कि उसे फिल्म देखने दी जाए।याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि फिल्म के रिलीज से चुनाव पर असर पड़ सकता है। इससे सत्ताधारी दल को लाभ मिलेगा। याचिका में बांबे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है। दो अप्रैल को बांबे हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग खारिज कर दी थी।

एक अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। याचिका में कहा गया था कि फिल्म लोकसभा चुनावों के शुरू होने से पहले ही रिलीज की जा रही है और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। याचिका में यह भी कहा गया था कि चुनावों से पहले इस फिल्म को रिलीज किए जाने के कारण यह वोटर्स को प्रभावित कर सकती है। याचिका में फिल्म की रिलीज को टालने के लिए कोर्ट से गुहार की थी। इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। फिल्म में में अभिनेता विवेक ओबेराय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और प्रशांत नारायणन अहम किरदार अदा कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com