सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वाले वोट के हकदार नहीं : सुषमा स्वराज

मथुरा पहुंचीं केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर साधाना निशाना

मथुरा : गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा कालेज प्रांगण में आयोजित भाजपा के विजय संकल्प साइबर योद्धा सम्मेलन में केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य का सबूत मांगने वाले वोट के हकदार नहीं हैं। सोमवार को तीन घंटे विलम्ब पहुंची केन्द्रीय मंत्री ने इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को चलाने की नब्ज जानते हैं। सुषमा ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार जोर शोर के साथ करना होगा। चुनाव भी युद्ध की तरह होता है। युद्ध में बिना हथियार के नहीं उतर सकते हैं। राहुल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं है तो वह भारत सरकार को लिखकर दें कि उन्हें एसपीजी की सुरक्षा नहीं चाहिये। उन्होंने कहा कि देश में 29 किलोमीटर सड़क रोजाना बन रही है। देश में 14 नए एम्स बने हैं। भारत में तीन लाख से अधिक कॉमर्शियल सेंटर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं की बेदर्दी खत्म करते हुए देश मे 10 करोड़ शौचालय बनवाये हैं।

पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पुलवामा के बाद विपक्ष ने कहा था भाजपा मामले को गर्माने का प्रयास कर रही है। लेकिन हमने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की तो हम चुप नहीं बैठेंगे।उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर इस्लामिक देशों ने पाकिस्तान के खिलाफ जाकर भारत का समर्थन किया। आबुधाबी में इस्लामिक देशों के समूह से पाकिस्तान ने कहा भारत को न्यौता नहीं दे। लेकिन, उसके बाद भी इस्लामिक देशों के समूह ने भारत को बुलाया और पाकिस्तान की कुर्सी खाली रही। यह भारत का प्रभुत्व है। सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिकरवार मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com