बस्तर में तय कार्यक्रम से होगा मतदान : चुनाव आयोग

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले दांतेवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को हुए नकस्ली हमले की देशभर में निंदा हो रही है। वहीं चुनाव आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है और कहा है कि पहले चरण में यहां होने वाला मतदान पहले से तय कार्यक्रम के तहत ही होगा। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान तय कार्यक्रम के तहत जारी रहेगा। बस्तर में पहले चरण के तहत गुरुवार को मतदान होगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पहले और दूसरे चरण के प्रभावित जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधिक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की है। उन्हें अगले दो चरण के मतदान के दौरान पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक भाजपा विधायक के काफिले पर आईईडी से हमला किया। हमले में भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की मौत हुई है। वहीं आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से विधायक के साथ काफिले में मौजूद 3 सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक की भी मौत हुई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित पांच लोगों की हत्या के बारे में जानकर दुख हुआ। यह कायरताभरा कृत्य नक्सलवाद से लड़ने के भारतीय जनता पार्टी के संकल्प को नहीं डिगा सकता। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com