अमेरिका में बुधवार को जारी किए गए दशकों पुराने एक कूटनीतिक संवाद के अनुसार 46 साल पहले ही अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को शामिल करने की बात कही थी. दरअसल, 1972 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंजर ने कहा था कि भारत और जापान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए.
किसिंजर ने यह जवाब जापान में अमेरिका के तत्कालीन राजदूत रॉबर्ट इंगरसोल के एक सवाल पर दिया था. दोनों अधिकारियों के बीच 3 अप्रैल, 1972 को वाशिंगटन डीसी में हुई एक बैठक में इंगरसोल ने किसिंजर से पूछा था कि जापान को सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाने की दिशा में अमेरिका की ओर से संभावित कोशिश को लेकर क्या उनका रूख है.
दोनों के बीच हुई बातचीत के एक ज्ञापन के अनुसार, ‘किसिंजर ने कहा था कि उनकी राय में ऐसा होना निश्चित है. जापान और भारत दोनों ही स्थायी सदस्य बनने चाहिए. हालांकि इस समय उन्हें इस दिशा में अमेरिका की कोशिश की जानकारी नहीं है.’
95 वर्षीय किसिंजर वैश्विक पहचान रखने वाले अमेरिकी राजनयिक एवं राजनीतिक विज्ञानी हैं. उन्हें 1973 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal