कर्नाटक बोर्ड 12वीं के नतीजे 2019:कर्नाटक पीयूसी के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

कर्नाटक बोर्ड 12वीं (Karnataka PUC Result 2019) के नतीजे जारी हो चुके हैं. इस साल 61.73 फीसदी छात्र उतीर्ण हुए हैं. पिछले साल सेकंड प्री यूनिवर्सिटी (12वीं) परीक्षा में 59.56 फीसदी छात्र उतीर्ण हुए थे. इस साल इस परीक्षा में 671653 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 414587 छात्र उतीर्ण हुए हैं. छात्र kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. पहले उपर दिए गए लिंक पर जाएं.
2. यहां उस ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां  PUC Result 2019 या 2nd PUC Result 2019 लिखा हुआ है.
3. यहां एक पेज खुलेगा, जहां आपसे कई जानकारी मांगी गई है.
4. रोल नंबर और अन्य जानकारी डालने के बाद नतीजा आपके सामने होगा.
5. आप चाहें तो रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इसके अलावा SMS के जरिए भी नतीजे देखे जा सकते हैं. इसके लिए टाइप करें, KAR12ROLLNUMBER और भेज दें 56263 पर.

उडुपी जिले से सर्वाधिक 92.20 फीसदी छात्र और दक्षिण कन्नड़ जिले से 90.91 फीसदी छात्र पास किए हैं. चित्रदुर्गा जिले से कम से कम 51.42 फीसदी छात्र पास किए हैं.

इस साल एकबार फिर से लड़कियों ने  बाजी मारी है. 68.24 फीसदी छात्राएं सफल हुई हैं, जबकि मात्र 55.29 फीसदी लड़के सफल हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने शहरी क्षेत्र के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. ग्रामीण क्षेत्र के 62.88 फीसदी और शहरी क्षेत्र के 61.38 फीसदी छात्र सेकंड PUC परीक्षा में पास किए हैं.

इस साल 80 कॉलेज के 100 फीसदी छात्र पास किए हैं, जबकि 98 कॉलेज का रिजल्ट जीरो फीसदी रहा है. परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 18 मार्च के बीच किया गया था. कुल 39 विषयों की परीक्षा हुई थी. लोकसभा चुनाव के खातिर पीरक्षा का आयोजन पहले किया गया था, और नतीजे भी पहले घोषित किए गए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com