किसी भी हाल में झुकना नहीं चाहिए भगवा झंडा : योगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मिश्रिख में कहा कि किसी भी स्थिति में भाजपा का भगवा झंडा नहीं झुकना चाहिए। वह भाजपा उम्मीदवार अशोक रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। रैली में आए जनसमूह ने जय श्रीराम और जय बजरंगबली के उद्घोष के साथ योगी का स्वागत किया। रैली को संबोधित करने से पहले योगी ने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि क्या आप लोग बजरंगबली के विरोधियों के हाथ में बागडोर सौंपना चाहते हैं ?
योगी ने कहा कि रामपुर में सपा का एक नेता है जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिए गलत भाषा का प्रयोग करता है। आज मायावती उसके लिए वोट मांग रही हैं। आज अनुसूचित जाति का हर व्यक्ति मायावती से प्रश्न कर रहा है कि बाबा साहब को भू-माफिया कहने वाले के लिए आप किस हैसियत से वोट मांग रही हैं? योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेता डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। सहारनपुर में मायावती ने कहा था कि मुसलमानों एक हो जाओ। हमने कभी भी नहीं कहा कि जाति-धर्म और मजहब पर वोट दो।
मुख्यमंत्री ने सपा-बसपा के झंंडे को गुंडों का झंडा बताया। योगी ने कहा कि बहन-बेटियों की इजज्त के साथ जो खिलवाड़ करेगा, वह या तो जेल या फिर उसका राम नाम सत्य होगा। प्रदेश के अंदर अपराध न्यूनतम स्थिति में है। ये अभी 2 वर्ष का कार्य है, तीन साल बाकी है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कोई दंगा करने का प्रयास नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के हर वर्ग को समान रूप से योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com