डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत होने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया

बिधनू के पहाड़पुर में सोमवार सुबह बेटे के साथ बाइक पर जा रही मां की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी और सड़क पर गिरी महिला को रौंदते हुए निकल गया, वहीं बेटा फुटपाथ की तरफ गिरकर घायल हो गया। परिजनों ने चौकी पुलिस पर डंपर चालक को पकडऩे के बाद पैसा लेकर छोडऩे का आरोप लगाया तो आक्रोशित भीड़ हाईवे पर शव रखकर जाम लगाकर हंगामा करने लगी।

नौबस्ता आवास विकास निवासी रोडवेज कर्मचारी रघुराज सिंह की 45 वर्षीय पत्नी सावित्री सोमवार को 25 वर्षीय बेटे दीपेंद्र के साथ बाइक से पतारा के रघुनाथपुर गांव शादी समारोह में जा रही थी। पहाड़पुर चुंगी के पास पीछे से आये तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी और सड़क पर गिरी सावित्री की पहिये से कुचलकर मौत हो गई। वहीं दीपेंद्र उछलकर दूसरी तरफ फुटपाथ में गिरकर घायल हो गया।

शव को हाईवे पर रख जाम लगाया

परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ दूर पर सिपाहियों संग खड़े सेन चौकी इंचार्ज ने चालक समेत डंपर को पकड़ लिया लेकिन रुपये लेकर तुरंत छोड़ भी दिया। इसके बाद पुलिस परिजनों का इंतजार किए बगैर शव लोडर में रखकर ले जाने लगी। इस बीच मौके पर पहुंचे परिजन आक्रोशित हो गए। भीड़ ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर फोर्स लेकर पहुंचे थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने समझाने के प्रयास किया तो उग्र परिजनों की झड़प शुरू हो गई।

बवाल बढऩे की आशंका पर नौबस्ता और घाटमपुर थाने की फोर्स भी पहुंची। इस दौरान पुलिस ने डंपर व चालक को घाटमपुर में पकड़ लिया, जिसकी फोटो दिखाये जाने पर परिजन शांत हुए। इसके बाद जाम खुल सका और पुलिस को वाहनों का आवागमन सुचारु कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि नंबर के आधार पर डंपर समेत चालक को पकड़ लिया गया हैं। परिजनों द्वारा चौकी इंचार्ज पर लगाए आरोपों की जांच कर कर्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com