रूस में चल रहे फुटबॉल विश्व कप में सोमवार से विभिन्न ग्रुपों के अंतिम दौर के मुकाबले होंगे। फुटबॉल में हमेशा ही बड़े टूर्नामेंट्‍स में ग्रुप के अंतिम दौर के मुकाबले एक साथ आयोजित किए जाते है ताकि मैचों के परिणाम को अपने हिसाब से फिक्स नहीं कर पाए। पहले से ही अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमें कई बार नॉकआउट में तगड़ी विपक्षी टीम से बचने के लिए जानबूझकर अंतिम मैच हार जाती है। इसी के चलते अब ग्रुप के अंतिम दोनों मैच साथ में कराए जाते हैं।FIFA World Cup: ग्रुप में समान अंक की स्थिति में इस तरह होगा फैसला

ग्रुप ‘बी’ में स्पेन, पुर्तगाल और ईरान के बीच शीर्ष दो स्थानों के लिए जद्दोजहद होगी। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें नॉकआउट में प्रवेश करेंगी। टीमों के समान अंक होने की स्थिति में इस तरह से होगा अगले दौर में पहुंचने वाली टीमों का फैसला…

1. यदि दो टीमों के समान अंक रहे तो ग्रुप में उनके बीच हुए मैच में ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम आगे बढ़ेगी।

2. जिस टीम का गोल अंतर बेहतर होगा वह आगे बढ़ेगी।

3. जिस टीम ने ग्रुप में ज्यादा गोल दागे, वह आगे बढ़ेगी।

4. रेड और यलो कार्ड के आधार पर फेयर प्ले अंकों के आधार पर फैसला होगा।

5. यदि इसके बाद भी टीमें बराबरी पर रही तो फीफा ड्रॉ के जरिए आगे बढ़ने वाली टीम का फैसला करेगी।