कोई बच नहीं पाता, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सबको देना पड़ता है टैक्स : बृजेश पाठक

कैबिनेट मंत्री ने किया टैक्स बार एसोसिएशन के प्रान्तीय अधिवेशन का उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के प्रान्तीय अधिवेशन का उद्घाटन रविवार को कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और नंद गोपाल नंदी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टैक्स से कोई बच नहीं पाता है। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सबको टैक्स देना पड़ता है। टैक्स बार एसोसिएशन के महामंत्री सौरभ सिंह गहलोत ने जीएसटी का फार्म हिन्दी में भरने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जीएसटी का फार्म अंग्रेजी में होने के कारण छोटे व्यापारियों को परेशानी होती है। इसलिए अंग्रेजी के साथ हिन्दी का विकल्प होना चाहिए।

इस मौके पर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया। नई कार्यकारिणी अजय कुमार श्रीवास्तव वाराणसी, अनिल कुमार गुप्ता मुजफ्फरनगर, अरूण कुमार श्रीवास्तव सुल्तानपुर, अरूण प्रकाश मिश्रा लखनऊ, बद्रीनाथ पाण्डेय बलिया, दिलीप कुमार गुप्ता इलाहाबाद, डी.के.दयाल खुर्जा, इम्त्यिाज अहमद गोरखपुर, जयवीर सिंह गाजियाबाद, मनमोहन लाल मेरठ, एन.के.अरोड़ा इलाहाबाद, पुणेन्दु शर्मा नोयडा, काशिम मेंहदी देवरिया, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल हाथरस, राजेश वर्मा सहारनपुर, राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ मैनपुरी, रामगोपाल गुप्ता कुशीनगर, सतीश चन्द्र आजमगढ़, शिशिर कुमार गुप्ता मुरादाबाद, शीतला प्रसाद बरनवाल मऊ, सुनील कुमार महेश्वरी मोदीनगर, सुनील कुमार मौर्या जौनपुर और वाजिद हुसैन सिद्दीकी प्रतापगढ़ को निर्वाचित घोषित किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com