नरम पड़े ट्रंप, कहा-ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं चाहता अमेरिका

टोक्यो। अमेरिका ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं, चाहता है, लेकिन वह यह नहीं चाहता है कि इस्लामिक गणराज्य परमाणु बम बनाए। ये बातें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहीं। विदित हो कि ट्रंप का यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और क्षेत्र में बड़ी संख्या में अमेरिकी  सेना की तैनाती के बाद आया है। जापान के दौरे पर पहुंचे ट्रंप ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं ईरान के कई लोगों को जानता हूं। वे महान लोग हैं, उसके (ईरान के) पास उसी नेतृत्व के साथ महान देश बनने का अवसर है।” ट्रंप ने आगे कहा, “हम सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं।
हम चाहते हैं कि कोई परमाणु हथियार नहीं बने।” उन्होंने कहा, “मैं किसी भी तरह से ईरान को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं।” अमेरिका ने शुक्रवार को कहा था कि वह ईरान की ओर से उत्पन्न हो रहे “संभावित खतरों” से निपटने के लिए पश्चिम एशिया में वह 1,500 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ईरान के साथ हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौता से बाहर निकलने और तेल उत्पादक देश पर फिर से प्रतिबंध लगाने के ट्रंप के पिछले साल के फैसले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने “भयावह ईरान समझौते” की  एक बार फिर आलोचना की और कहा कहा कि वह नई बातचीत के लिए तैयार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com