अमित शाह को गृह तो राजनाथ को रक्षा का जिम्मा!

मोदी ने किया मंत्रियों के विभाग का आवंटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों में दायित्व का बंटवारा करते हुए वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय और अमित शाह को गृह मंत्रालय का जिम्मा दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सलाह पर मोदी ने अपने मंत्रिमंडल मंत्रियों के बीच कार्यों और दायित्वों का बंटवारा किया है, जो इस प्रकार है :- नरेन्द्र मोदी- प्रधानमंत्री, कार्मिक, लोकशिकायत व पेंशन, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विभाग, महत्वपूर्ण नीतिगत मामले व अन्य सभी मंत्रालय जो किसी को नहीं दिए गए हैं।

1- राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री
2- अमित शाह- गृहमंत्री
3- नितिन गडकरी- सड़क परिवहन यातायात, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग
4- डीवी. सदानंद गौडा- रसायन एवं उर्वरक
5- निर्मला सीतारमण- वित्त एवं कार्पोरेट मामलों का मंत्रालय
6- रामविलास पासवान- लोक वितरण प्रणाली, उपभोक्ता मामले
7-नरेन्द्र सिंह तोमर- कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास व पंचायती राज
8- रविशंकर प्रसाद- कानून, सूचना प्रौद्योगिकी
9- हरसिमरत कौर बादल- खाद्य प्रसंस्करण
10-थावरचंद गहलोत- सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता
11- एस.जयशंकर-विदेश मामले
12- रमेश पोखरियाल- मानव संसाधन विकास मंत्री
13- अर्जुन मुंडा- आदिवासी मामले
14- स्मृति ईरानी- महिला एवं बाल कल्याण, वस्त्र उद्योग
15- हर्षवर्धन- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान एवं पृथ्वी विज्ञान
16- प्रकाश जावड़ेकर-पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन, सूचना एवं प्रसारण
17- पीयूष गोयल-रेल , वाणिज्य एवं उद्योग
18- धर्मेन्द्र प्रधान-पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, स्टील
19- मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक कल्याण
20— प्रह्लाद जोशी-संसदीय कार्य, कोयला एवं खान
21- महेन्द्र नाथ पांडेय- कौशल विकास
22- डॉ अरविंद सावंत- भारी उद्योग एवं लोक  उपक्रम
23- गिरिराज सिंह-  पशुधन, डेयरी एवं मत्स्य
24-    गजेन्द्र सिंह शेखावत- जल शक्ति मंत्रालय

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com