ICC World Cup : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात विकेट से पीटा

पाकिस्तान ने विश्व कप में बनाया अपना दूसरा सबसे कम स्कोर

नाटिंघम : आईसीसी विश्व कप के दूसरे मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम 21.4 ओवरों में 105 रनों पर सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रिकॉर्डों की बात करें तो पाकिस्तान का विश्व कप में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले विश्व कप में पाकिस्तान का न्यूनतम स्कोर 74 रन है जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में बनाया था।

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है। उसका वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिनी में न्यूनतम स्कोर 43 है जो उसने 25 फरवरी 1993 को केपटाउन में बनाया था। वेस्टइंडीज ने ब्रिस्बेन में 9 जनवरी 1993 को पाकिस्तान को 71 रनों पर समेटा था। वेस्टइंडीज इसके अलावा पाकिस्तान की पारी को 17 दिसंबर 1992 को सिडनी में 81 रनों पर समेट चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com